विजय कुमार शर्मा प,च, बिहार
आज दिनांक 16/11/2018 को नरकटियागंज प्रखण्ड अंतर्गत कुंडिलपुर पंचायत के ग्राम सतवरिया में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गई विशाल दंगल प्रतियोगिता का उदघाटन वाल्मीकिनगर लोकसभा के माननीय सांसद “श्री सतीश चंद्र दुबे जी ने फीता काटकर किया..
मौके पे माननीय सांसद वाल्मीकिनगर, श्री सतीश चंद्र दुबे जी, स्थानीय मुखिया “श्री श्रीकांत यादव जी”, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला मंत्री श्री अर्जुन सोनी जी, भाजपा पिछड़ा मंच के जिला महामंत्री श्री अमलेश प्रसाद जी, श्री अनिल शाही जी, भाजपा आई०टी० सेल के मंडल संयोजक (गौनाहा पूर्वी मंडल) संदीप उपाध्याय जी, सुनील तिवारी जी, गुड्डू चौबे जी सहित हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों एवं दर्शकों की गरिमामयी उपस्थिति रही…
Tags नरकटियागंज
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …