नरकटियागंज:-नौजवान कमेटी के द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया
नरकटियागंज:-नरकटियागंज खोड़ी दिउलिया वार्ड नंबर 6 और 5 में नौजवान कमेटी के द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया। अल्लाह के नबी ने फरमाया जो शक्स किसी रोजेदार का रोजा इफ्तार कराए तो यह उसके लिए गुनाहों को माफ होने और आग से खलासी का सबब होगा। आप सल्लल्लाहो वसल्लम ने फरमाया जिसने पानी पिलाया रोजेदार को हखताला कयामत के दिन उसको मेरे हौजे कौशर से पानी पिलाएगा।वो ऐसा पानी होगा कि उसके बाद जन्नत में दाखिल होने तक प्यास नहीं लगेगी।इफ्तार कराने में परवेज आलम,मोहम्मद साजिद,रैशुल आजम,सरफराज आलम,गुलरेज आलम, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद शाहनवाज आदि लोगों का मुख्य भूमिका रहा।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …