नरकटियागंज:-नये कार्यपालक पदाधिकारी के आगमन पर नगर परिषद के सभापति,उपसभापति और वार्ड पार्षद सहित पूरे कर्मचारियों मे खुशी का लहर
नगर कर्मचारी संघ ने माला पहनाकर नये कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन का स्वागत किया
नरकटियागंज-:नरकटियागंज नगर परिषद मे बुधवार को नये कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन के योगदान से नगर परिषद के सभापति व उप सभापति सभी वार्ड पार्षद तथा पूरे कर्मचारियों मे खुशी का लहर है।नगर कर्मचारी संघ ने माला पहनाकर नये कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत किया। वहीं पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने से कर्मियों मे चर्चा का विषय बना रहा। मनोज कुमार पवन ने बताया कि अब नगर परिषद के सभी काम पारदर्शीता के साथ किया जाएगा शहर को साफ और स्वस्छ बनाने के लिए कर्मचारियों और शहर के लोगो के सहयोग भी लिया जाएगा।
साथ ही सरकार के चल रहे सात निश्चय योजना को भी धरातल पर पूर्ण रूप से लागू करने का भी आश्वासन दिया।नये पदाधिकारी के योगदान से शहरवासियों मे अच्छे काम दिखने की उमीद जगी है देखना ये है नये पदाधिकारी शहरवासियों के लिए कितना खरा उतरते हैं या पहले की तरह कागजी खानापूर्ति कर विकास के कार्यों को दबा देते हैं नये कार्यपालक पदाधिकारी के आगमन पर मुख्य रूप से नगर सभापति, उप सभापति, सभी वार्ड पार्षद सहित समस्त कर्मचारी संघ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …