नरकटियागंज: नगर परिषद की आम बैठक काफी हंगामेदार रही
जलजमाव से मुक्ति को ले वार्ड 3 के लोगो ने किया प्रदर्शन लंबित प्रस्तावों के कार्यान्वयन को कार्यपालक पदाधिकारी हुए निदेशित
नरकटियागंज:-पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नगर परिषद नरकटियागंज की आम बैठक काफी हंगामेदार रही. नगर परिषद के कार्यकलाप से पार्षद काफी असंतुष्ट दिखे, उनलोगों ने कार्यवाही पुस्तिका में दर्ज प्रस्ताव पर काफी नोकझोंक किया. पार्षद रमेश कुमार का कहना यह कि कार्यवाही पुस्तिका पर बैठक के दौरान ही पारित प्रस्ताव अंकित किये जाये और उसकी प्रति सभी पार्षदों को उपलब्ध करा दी जाये. लेकिन ऐसा होता नहीं है, नगर परिषद के सभापति राधेश्याम तिवारी ने काफी समझाया कि प्रस्ताव अलग से नही लिया गया है. लेकिन पार्षदों ने एक रट लगा रखी थी कि बैठक में जो प्रस्ताव पारित हो जाये उसे पंजी में अंकित कराकर उसकी प्रति सभी पार्षदों को उपलब्ध कराइ जाये. नरकटियागंज नगर परिषद के नवनिर्मित प्रशसनिक भवन का यूँ बेकार पड़े रहना, शहर के लोगों के राजस्व का दुरूपयोग नहीं तो और क्या कहा जायेगा. सामान्य बोर्ड की बैठक सभापति राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में हुई, जिसमें सशक्त स्थायी समिति एवं सामान्य बोर्ड में पारित पूर्व के अधिकांश प्रस्तावों का अनुपालन लम्बित रहने के विकास कार्य बाधित रहे. सभी वार्ड पार्षदों ने घोर आपत्ति जताते हुए गहरी चिंता व्यक्त की और प्रस्ताव को बैठक के बाद अनुमोदित कराने को कहा. पटना उच्च न्यायालय द्वारा सी डब्लू जे सी 4662/2017 (cwjc no.4662/2017) में पारित न्यायादेश पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके उपरांत परिषद इस निष्कर्ष पर पहुँचा कि नगरपालिका में पारित प्रस्तावों का क्रियान्वयन कार्यालय के लिए बाध्यकारी हैं. अतः पारित सभी प्रस्तावों का क्रियान्वयन अविलंब नगर कार्यपालक पदाधिकारी को करने हेतु निर्देशित किया गया. पूर्व में पारित सभी प्रस्तावों का क्रियान्वयन हेतु लम्बित प्रस्तावों को एक-एक कर पढ़ सभी पार्षदों को सुनाया गया. जिसे यथाशीघ्र अमली-जमा पहनाने के लिये नगर कार्यपालक पदाधिकारी को आदेशित किया गया. कार्यों में सुस्ती व विलम्ब करने वाले नप कर्मियों पर कठोर कारवाई की बात भी बोर्ड की बैठक में सामने आई. बैठक में सभी वार्ड पार्षद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, एवं नपकर्मी एवं अन्य लोग मौजूद रहे.बैठक के दरम्यान वार्ड संख्या 03 के लोगों ने जलजमाव से निजात को ले किया अतिरिक्त हंगामा।