Ibn24x7news नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज लैरिया मुख्य मार्ग के जयमंगलापुर गाँव में एक ट्रैक्टर से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया I यह घटना उस वक़्त हुई जब वह अपने गाँव में अन्य लोगो के साथ सड़क के किनारे से गुजर रहा था, उसके बाद नरकटियागंज में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य में लगे गारा ढोने वाले टैंकर की चपेट में आ गया और बुरी तरह जख्मी हो गया I घायल युवक लालबाबू के सिर में ज्यादा चोट आई है और उसके पैर की हड्डियों के टूट जाने की खबर हैI हालाकि इरकॉन के कोई भी आदमी स्थानीय मीडिया कर्मियों को कुछ बता नहीं रहा है I जिसका इलाज़ सरकारी अस्पताल में नही कराकर निजी क्लिनिक में कराया जा रहा हैI घायल युवक का नाम लालबाबू यादव पिता ब्रहमदेव यादव जयमंगलापुर का निवासी बताया गया है I इस बावत इरकॉन इंटरनेशनल के किसी कर्मी ने कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया हैI इरकॉन के कर्मियों ने घायल युवक का इलाज़ खर्च दे रहा है, इतना ही नही गाँव के लोगों का कहना है कि जब इरकॉन सारा इलाज़ खर्च दे रहा है। तो फिर पुलिस के चक्कर में पड़ने से क्या फायदा I
Tags नरकटियागंज
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …