नरकटियागंज:- अनुमंडल क्षेत्र के देवराज के तेलपुर में इंग्लिश एकेडमी के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नरकटियागंज:-नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के देवराज के तेलपुर में इंग्लिश एकेडमी के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर अफसर राही ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मै अपने सस्थान के माध्यम से मैट्रिक का बेहतर परिणाम देने का कोशिश किया.ग्रामीण क्षेत्र के साथ पिछडा गांव होते हुए भी अच्छा परिणाम दिया.मेरा कोशिश रहेगा कि अगले वर्ष भी इससे बेहतर परिणाम दिया जाए ताकि छोटे से गांव से भी बीपीएससी एवम् यूपीएससी के छात्र निकले और मेरे गांव का नाम उज्ज्वल हो.वहीं मुख्य अतिथि आरजेडी के जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने कहा कि आज के दौर में बिहार का शिक्षा स्तर गिरता जा रहा है. मेरा कोशिश रहेगा कि ऐसे संस्था जो शिक्षा के प्रति कार्य करते है.उन्हें बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे. ताकि वे और निखरे और अपने जिले का नाम रौशन कर सके. वहीं पूर्व शिक्षक जाहिर मास्टर ने कहा कि मैं संदेश सभी छात्रों को देता हूं कि आप हमेशा किसी भी टॉपिक को बार बार याद करे और उसे लिख लिख के याद करे.जिससे परीक्षा देने में सहूलियत होगी. वहीं इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमुल्ल्लह अंसारी, डॉ फुरकन,एमडी शाजिद सहित अन्य छात्र शामिल रहे ।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …