नरकटियागंज चंदन गोयल की रिपोर्ट
नरकटियागंज:- अनुमंडलीय अस्पताल में सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण किया।
पाया कई अनियमितता लेबर रूम,वार्ड, स्टोर रूम का निरीक्षण किया।सिविल सर्जन लेबर रूम के शौचालय में गए तो गंदगी से भरा पड़ा था।जिससे प्रभारी को फटकार लगाई।परिसर में चल रहे जेनरिक दवाखाना को बंद करने का निर्देश प्रभारी को दिया।
वही अस्पताल के भवन पर उगे हुए छोटे वृक्ष को सफाई कराने का निर्देश दिया।शहर में चल रहे अवैध नरसिंग होम पर जल्द कारवाही करने का आश्वासन दिया।
Tags नरकटियागंज
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …