अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में किया वृक्षारोपण
नरकटियागंज:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरकटियागंज ने आज राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं स्थापना दिवस के अवसर पर कृति वर्मा ने कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। मुख्य अतिथि टी0पी0 वर्मा कॉलेज के खेल कूद प्रशिक्षक सुनील वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र एवम राष्ट्र के पुनिर्माण के लिए सदैव प्रयासरत है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रौशन कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी एवं या अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ-साथ समाज हित के मुद्दों पर संघर्ष करते आयी है। आज इसी का परिणाम है कि भारत के लगभग हर एक कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मौजूद है ।
कॉलेज उपाध्यक्ष विक्की दुबे एवम कॉलेज मंत्री चंदन राज ने कहा कि जिस तरह से आज पर्यावरण दूषित हो चुका है एवम प्रदूषण के कारण ओजोन मण्डल की मोटाई कम होती जा रही है।उससे निपटने के लिये जरूरी है ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाया जाए।कॉलेज महासचिव कुंदन राज एवम पुस्तकालय मंत्री विवेक राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 365 दिन कैम्पस में सक्रिय रहकर छात्र हित की कार्य करती है एवम इसी का परिणाम है कि जहा भी छात्र संघ चुनाव होता है वहाँ अधिकांश जगह हम लोग ही जीतते है।मौके पर कन्हैया कुमार, विशाल कुमार, श्लोक शुक्ला, दुर्गेश कुमार,नितेश कुमार,कुणाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …