Ibn24x7news नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज :-आरजेडी का एक छोटा सिपाही जिनका नाम हमीदुज़्ज़मा उर्फ राजा जो पश्चिम चम्पारण युवा राजद के जिला महासचिव है जब इनके नेता ऐलान साईकल यात्रा का किये तो ये अपने गाँव सिकटा विधानसभा के झुमका से साईकल से ही पटना पहुचे और तेजस्वी यादव मिला और उनसे आशीर्वाद लेके भगवान गौतम बुद्ध की धरती गया इतना ही नहीं बरसात होने के बावजूद भी उसने साईकिल चलाता रहा और जब इनसे लोगों ने पूछा बारिश हो रहा है रुक जावो कहीं आपका तबीयत खराब हो जाएगा तो इन्होंने जवाब दिया कि अगर हमारे नेता युवा सम्राट,भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा अगर मुझे आदेश मिले की आप कन्याकुमारी से काश्मीर का दौरा कीजिये तो मै उनके आदेश का पालन करूँगा इसीलिए आधी हो या तूफान मुझे रोकना संभव नहीं।
ये साईकल यात्रा इसलिये निकली थी कि बिहार की जनता रोड पर आये और सुसाशन बाबू के अंतरआत्मा को जगाए मुज़्ज़फरपुर बाल सुधार गृह के लड़कियों के साथ जो हुआ है फिर किसी के साथ ऐसा नही हो और सरकार इसपे कड़ी करवाई करे और हमीदुज़्ज़मा उर्फ राजा पहले से भी महिलाओं के मुद्दे पे बहुत आंदोलन किये है यह एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता है जो आसिफा वाले मामले मे बिहार का सबसे लम्बी दूरी लगभग 16 किलोमीटर का कैंडल मार्च निकलने का काम किया था चम्पारण में अभी भी ऐसे क्रांतिकारी मौजूद है जो चम्पारण में किसी आम नागरिक की समस्या को चुटकी बजा कर हल कर देते है जब ऐसे कार्यकर्ता मौजूद रहे रहे तो पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूती के साथ जनता हित में सफल होगी।
Tags नरकटियागंज
Check Also
बगहा प,च,:-महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि दे किया गया माल्यार्पण
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉo भीमराव …