Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव
*पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही किया गया –
*1. 02 किलो 500 ग्राम गाॅजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-*
आज दिनांक 16.07.2018 को उ0नि0 रामप्रताप यादव मय हमराह का0 राहुल वर्मा, का0 मनोज कुमार व का0 श्रवण कुमार गिरी के तलाश वांछित एवं वाहन चेंकिग मे सोहनपुर बाजार मे थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि अकटही बाजार से पश्चिम सङक के किनारे एक व्यक्ति झोले मे गांजा लेकर कही बेचने ले जा रहा है, जल्दी किया जाय तो पकङा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर अकटही बाजार पहूचकर सङक के किनारे दरियाॅव मोङ तिराहे पर किताबुद्दीन अंसारी पुत्र अदालत अंसारी निवासी खङेसर थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया को 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गाॅजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना बनकटा पर अपराध धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त किताबुद्दीन अंसारी पुत्र अदालत अंसारी निवासी खङेसर थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया के विरूध्द थाना भाटपाररानी व अन्य थानो मे कई अपराधिक इतिहास है।
*02-कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही-*
➡ थाना बरहज पुलिस द्वारा 01. विन्ध्याचल सोनकर पुत्र निरहू सा0 जय नगर थाना बरहज, देवरिया अभियुक्त को गिर0 कर उनके कब्जे से 10 ली अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया।
*03- निरोधात्मक कार्यवाही-*
दिनांक 15.07.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
*04-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*
दिनांक 15.07.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 06 वाहनों से 1700/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 10 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया ।*
Tags देवरिया
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …