
—-0 गोला तहसील पत्रकार संघ का गठन 0—
देवरिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की जनपद की गोला तहसील इकाई की कार्यसमिति गठित कर दी गई, जिसमें हरिदत्त शर्मा अध्यक्ष, अशोक कुमार उपाध्यक्ष, सुरजदीप तिवारी को तहसील का संगठन मंत्री बनाया गया है और शैलेश पाण्डेय मंत्री बनाये गए हैं। इस चयन पर संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि चुने गए पदाधिकारी 30 दिन के अंदर अपने कार्य समितियों को पूर्ण करके दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में शपथ ग्रहण समारोह करेंगे। बधाई देने वालों में संगठन के केन्द्रीय मन्त्री बशीर खान, मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला, देवरिया जिला अध्यक्ष श्यामानन्द पाण्डेय, गोरखपुर जिला अध्यक्ष केसी चौधरी, कुशीनगर जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता, मण्डल मंत्री पवन कुमार गुप्ता, लखीमपुर खीरी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष एलबी यादव, बलिया जिला प्रभारी अरविंद कुमार यादव आदि हैं।