Breaking News

देवरिया/लखनऊ – उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का किया लोकार्पण

Ibn news Team DEORIA /लखनऊ

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

*देवरिया(सू0वि0) 18 अक्टूबर।* प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज कलक्ट्रेट परिसर में 429 लाख की लागत से निर्मित अधिवक्ता भवन का लोकार्पण करने के साथ ही इस भवन का नामकरण स्वर्गीय राजेन्द्र किशोर शाही के नाम से किया। लोकार्पण एवं नामकरण का यह कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन एवं शिलापट्ट अनावरण के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपदवासियों को इस भवन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं से वे अच्छी तरह से परिचित हैं, जिसको लेकर प्रत्येक जनपद में अधिवक्ता चैम्बर बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिन जिलों से प्रस्ताव प्राप्त हुए वहां भवन बनाया गया। जनपद देवरिया में भवन का प्रस्ताव प्राप्त होने पर भव्य भवन का निर्माण कराया गया है, जिसका आज लोकार्पण किया गया है। इस भवन का नामकरण स्व0 राजेन्द किशोर शाही के नाम से किया गया है। उन्हें श्रद्वान्जलि अर्पित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने समय के विद्वान और अनुभवी अधिवक्ता रहे है। इनका वादकारियों को लिये न्याय दिलाने तथा समाज को दिशा देने में अहम योगदान रहा है। ऐसे व्यक्तित्व के धनी राजेन्द्र किशोर शाही के नाम से भवन का नामकरण किया जाना अत्यंत गौरव की बात है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ता पर लोगों का सबसे अधिक भरोसा होता है। वे अपनी समस्याओं को लेकर हताश व निराश लोगों को जीवन जीने का संबल व हौंसला प्रदान करते है। अधिवक्ता समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। अधिवक्ताओं के हित के लिये यह सरकार पूरी तरह समर्पित है। मा. मुख्यमंत्री जी ने अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि को बढाया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा न्याय की देवी की आंख पर बधी पट्टिका हटाये जाने से भी प्रेरणा लेनी चाहिये और समाज के सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान के अनुरुप समान भाव से न्याय दिलाने व समाज को दिशा देने में अपनी महती भूमिका निभानी चाहियें।
कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने वर्ष 2019-20 में स्वीकृत अधिवक्ता भवन के निर्माण का पूरा श्रेय उप मुख्यमंत्री श्री पाठक जी को देते हुए कहा कि तत्कालीन समय में बतौर कानून मंत्री जनपद में अधिवक्ता भवन का प्रस्ताव दिये जाने पर सहर्ष रुप से इनके द्वारा स्वीकृति प्रदान कर बजट की उपलब्धता करायी गयी। परिणामस्वरुप आज इस भवन का लोकार्पण हुआ है। इस भवन से अब अधिवक्ताओं को बैठने एवं अपना कार्य सुचारु रुप से करने आदि में काफी सुविधा होगी और वादकारियों को न्याय दिलाने में अपना योगदान देगें। उन्होने कहा कि जिनके नाम से इस भवन का नामाकरण किया गया है वे मेरे पिता जी थे, जो बार एसोसिएशन के सदस्य व अध्यक्ष भी रह चुके है। उनका पूरा जीवन वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहा है।
लोकार्पण के अवसर पर उप मुख्यमंत्री जी को अंगवस्त्र व बुके प्रदान कर उनका स्वागत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, बार एशोसिएशन के पदाधिकारी संजय मिश्र, सुशील मिश्रा आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा शंखनाद के साथ तथा अधिवक्ता परशुराम मिश्र के द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया। उप मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ व बुजुर्ग अधिवक्ताओं को मंच से उतर कर उनके पास पहुॅचकर सम्मानित किया, जिसमें रामानुज शुक्ल, बृजबाके तिवारी, गिरीश चन्द्र शुक्ल सहित चंद्रवली शुक्ल, इष्टदेव तिवारी, दशरथ पाण्डेय, हरेन्द्र श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा व रुपमा शंकर तिवारी अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मिलित रहे। पूजन-अर्चन का कार्यक्रम पं0 श्री प्रकाश तिवारी व उनकी टीम द्वारा करायी गयी। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
*प्रचारित प्रसारित सूचना विभाग देवरिया।*

About IBN NEWS

Check Also

बिंग ब्रेकिंग यूपी के सभी जिलों में ‘अवैध कब्जों’ पर सख्ती शुरू

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोचर भूमि को कब्जामुक्त करने के लिए …