Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव
*देवरिया, (सू0वि0) 26 अक्टूबर।* जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय द्वारा राजीव मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, देवरिया के नेतृत्व में गठित विशेष सचल दल द्वारा दीपावली एवं अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयां, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने तथा अन्य खाद्य पदार्थ आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
नगर पालिका क्षेत्र देवरिया में रेलवे-स्टेशन के पास स्थित विक्रय प्रतिष्ठान से खोया तथा बूंदी का एक-एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संग्रहित किया गया। खुखुन्दू बाजार के निकट स्थित लड्डू विनिर्माण इकाई से लड्डू एवं बूंदी का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया है। उक्त इकाई से लगभग 150 किलोग्राम बूंदी अधोमानक होने के संदेह के आधार पर सीज की गई है।
दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान में अभी तक 14 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण तथा 06 छापे मार कर कुल 13 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
फूड सेफ्टी आन व्हील सचल खाद्य प्रयोगशाला का संचालन सलेमपुर तहसील के खुखुन्दू बाजार में किया गया। प्रेमचंद्र, मानवेन्द्र कुमार तथा घनश्याम वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण की टीम द्वारा द्वारा 20 नमूनों का मौके पर ही विश्लेषण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य कारोबार कर्ताओं तथा उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 40 लोग उपस्थित हुए।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*