Breaking News

देवरिया – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव

*देवरिया(सू0वि0)12 मार्च।* होली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को खुशियों का उपहार देते हुए, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1,890 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदान की गई। इस राशि का वितरण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ से किया गया।

जनपद देवरिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान की गई। इस योजना के तहत जनपद देवरिया के 1,97,863 उज्ज्वला कनेक्शनधारकों को इस लाभ का सीधा फायदा मिलेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने लाभार्थियों से संवाद कर सरकार की योजनाओं की महत्ता को रेखांकित किया। उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही, पर्यावरण सुधार के साथ ही घर-घर में स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।

योजना के अंतर्गत होली और दीपावली के अवसर पर पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी गई है। पहले चरण में (अक्टूबर से दिसंबर 2024) दीपावली पर आधार-प्रमाणित परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी गई थी, जबकि दूसरे चरण में (जनवरी से मार्च 2025) होली के अवसर पर यह सब्सिडी अंतरित की जा रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रति गैस रिफिल पर केंद्र सरकार द्वारा ₹334.78 तथा राज्य सरकार द्वारा ₹508.14 की सब्सिडी दी जा रही है। योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सब्सिडी की राशि आधार-लिंक्ड बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई है।

इस अवसर पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और पर्यावरण की भी रक्षा कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा होली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सौगात देकर गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी गई है। सरकार की यह पहल हर घर को समृद्ध और खुशहाल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने गरीब परिवारों, विशेष रूप से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण भारत के घर-घर तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। होली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सौगात उनके त्योहार की खुशियों को और बढ़ाएगी।

 

*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*

About IBN NEWS

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …