Breaking News

देवरिया – निःक्षय मित्रों व टीबी चैंपियंस को सम्मानित किया और लाभार्थियों को पोषण पोटली वितरित की

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव

*देवरिया(सू0वि0) 07 दिसंबर।*_ सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में आयोजित एक समारोह में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2025 तक देश से ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) को समाप्त करने का संकल्प पूरा करने में यह अभियान अहम भूमिका निभाएगा।

सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाएं। उन्होंने निःक्षय मित्रों और टीबी चैंपियन्स को सम्मानित किया और टीबी प्रभावित लाभार्थियों को पोषण पोटली वितरित की। इसके अलावा, उन्होंने निःक्षय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सदर सांसद ने कहा कि यह अभियान प्रदेश के उन 15 जनपदों में चलाया जा रहा है जहां टीबी से होने वाली मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत (3.6%) के बराबर या उससे अधिक है। इसके अतिरिक्त, अभियान का लक्ष्य नए टीबी मरीजों की पहचान बढ़ाना और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में रोगियों की पहचान को बेहतर करना है।

लखनऊ से आए संयुक्त निदेशक डॉ. मुकेश मोदनहेलीया ने 100 दिन के इस सघन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नए टीबी रोगियों की पहचान, मृत्यु दर को कम करना और स्वस्थ व्यक्तियों में संक्रमण को रोकना है। अभियान में टीबी रोगियों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और अंतर्विभागीय समन्वय पर विशेष जोर दिया जाएगा।

कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि इस अभियान की सफलता हम सभी के सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों, समुदाय के सदस्य और अन्य लोगों से सक्रिय रूप से इस अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के दौरान टीबी के सक्रिय रोगियों को पहचानने और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की जल्द से जल्द पहचान करना प्राथमिकता होगी।

टीबी के उच्च जोखिम वाले समूहों में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, कुपोषित लोग (जिनका बीएमआई 18.5 किग्रा/मीटर² से कम हो), डायबिटीज और एचआईवी रोगी, धूम्रपान और नशा करने वाले लोग, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले और इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगी शामिल हैं।

कार्यक्रम में एडी हेल्थ डॉ. एनपी गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, एसीएमओ डॉ. एसके मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा और सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …