Breaking News

देवरिया – थाना मईल पुलिस द्वारा एक आटो वाहन से 48 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव


जनपद देवरिया के थाना मईल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना गेट के सामने एक आटो वाहन सं0 यूपी 53 जेटी 0138 से पीट्ठू बैग व झोले में पेपर में लपेट कर बिहार ले जायी जा रही कुल 48 शीशी रायल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 05 अभियुक्तों क्रमशः 1.धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मनबोध राय निवासी शिकारपुर थाना भेल्टी जिला छपरा(बिहार), 2.सतेन्द्र राय पुत्र चन्द्रिका राय निवासी मिठेपुर थाना गरखा जिला छपरा(बिहार), 3.सूरज कुमार पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद निवासी मिठेपुर थाना गरखा जिला छपरा(बिहार), 4.गुड्डू कुमार पुत्र मनोज राय निवासी मिठेपुर थाना गरखा जिला छपरा(बिहार) तथा 5.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र अनिल पटेल निवासी खुखुन्दू चौराहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा बरामद शराब व आटो वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मनबोध राय निवासी शिकारपुर थाना भेल्टी जिला छपरा(बिहार),
2.सतेन्द्र राय पुत्र चन्द्रिका राय निवासी मिठेपुर थाना गरखा जिला छपरा(बिहार),
3.सूरज कुमार पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद निवासी मिठेपुर थाना गरखा जिला छपरा(बिहार),
4.गुड्डू कुमार पुत्र मनोज राय निवासी मिठेपुर थाना गरखा जिला छपरा(बिहार)
5.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र अनिल पटेल निवासी खुखुन्दू चौराहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.आटो वाहन सं0 यूपी 53 जेटी 0138
2.अंग्रेजी शराब 48 शीशी रायल स्टैग
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 सुमितकान्त चौकी प्रभारी चकरा गोसाँई थाना मईल जनपद देवरिया ।
2.उ0नि0 अंकित कुमार सिंह थाना मईल जनपद देवरिया ।
3.कां0 कृष्ण कुमार पाल थाना मईल जनपद देवरिया ।
4.कां0 पवन कुमार यादव थाना मईल जनपद देवरिया ।

About IBN NEWS

Check Also

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ 

बलिया , जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक …