Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
दिनांक 06/07.03.2025 की रात्रि में थाना मईल क्षेत्रान्तर्गत गहिला मोड़ के पास स्थित एक मकान में चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की सूचना घर के मालिक इशराफिल अंसारी पुत्र अब्दुल गफुर अंसारी निवासी ग्राम कहव थाना मईल जनपद देवरिया जो वर्तमान समय में मुम्बई में रहते हैं उनके द्वारा सीसीटीवी में इन्टरनेट के माध्यम से देखकर अपने घर वालों को दी गयी, घर वालों द्वारा जिसकी सूचना पुलिस व अन्य लोगों की दी गयी । जिस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तीन लोगों जिनका नाम-पता क्रमशः 1.अवधेष निषाद पुत्र रामसकल निषाद निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर, 2.सनी मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी झगहां थाना झगहां जनपद गोरखपुर तथा 3.जयकिशुन उर्फ गोलू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी झगहाँ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के कुल 4100 रुपयों सहित 03 लोहे के सम्बल, 01 पेचकस, 01 रेती व एक डिस्कवर मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 53 AU 7026 व अभियुक्त जयकिशुन उर्फ गोलू यादव के पास 01 अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में इसमाईल अंसारी पुत्र अब्दुल गफूर अंसारी निवासी ग्राम कहव थाना मईल जनपद देवरिया की तहरीर पर थाना मईल पर मु0अ0सं0 47/2025 धारा 331(6),305,317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग 03 अभियुक्तों क्रमशः 1.जयकिशुन उर्फ गोलू यादव, 2. सनी मिश्रा तथा 3. अवधेष निषाद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.अवधेष निषाद पुत्र रामसकल निषाद निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर,
2.सनी मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी झगहां थाना झगहां जनपद गोरखपुर,
3.जयकिशुन उर्फ गोलू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी झगहाँ जनपद गोरखपुर ।
*अभियुक्त जयकुशुन उर्फ गोलू यादव का आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 170/2024 धारा 457,380,411 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर ।
2.मु0अ0सं0 200/2024 धारा 457,380,411 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर ।
3.मु0अ0सं0 47/2025 धारा 331(6),305,317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मईल जनपद देवरिया ।
*अभियुक्त अवधेष निषाद का आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 216/06 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर ।
2.मु0अ0सं0 47/2025 धारा 331(6),305,317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मईल जनपद देवरिया ।
*अभियुक्त सनी मिश्रा का आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 47/2025 धारा 331(6),305,317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मईल जनपद देवरिया ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस 315
2.चोरी के कुल 4100 रुपयों
3.01 पेचकस, 03 लोहे के सम्बल, 01 रेती
4.डिस्कवर मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 53 AU 7026
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार राय थाना मईल जनपद देवरिया ।
2.वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री महेन्द्र यादव थाना मईल जनपद देवरिया ।
3.उ0नि0 श्री सुमित कान्त चौकी इंचार्च चकरा गोसाईं थाना मईल जनपद देवरिया ।
4.कां0 विस्वामित्र प्रसाद थाना मईल जनपद देवरिया ।
5.कां0 राहुल गुप्ता थाना मईल जनपद देवरिया ।
6.कां0 राघवेन्द्र शास्त्री थाना मईल जनपद देवरिया ।