Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
थाना बघौचघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलम्हा में दिनांक 04.03.2025 को वादी मुकदमा श्री लतीफ शाह पुत्र मंसफी शाह साकिन महुअवाँ थाना महुआडीह जनपद देवरिया द्वारा थाना बघौचघाट पर सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री जरीना खातून पत्नी अकबर निवासी बेलम्हा थाना बघौचघाट जनपद देवरिया उम्र 29 वर्ष को उनके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुये हत्या कर दिया गया जिस सम्बन्ध मे थाना बघौचघाट पर दिनांक 04.03.2025 को मु0अ0सं0 038/2025 धारा 80(2), 351(3), 85 बी.एन.एस. व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवरिया द्वारा वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.03.2025 को थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त इस्तेयाक पुत्र स्व0 हजरत साकिन बेलम्हा थाना बघौचघाट जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर बेलम्हा मोड़ बघौचघाट से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-*
1. इस्तेयाक पुत्र स्व0 हजरत साकिन बेलम्हा थाना बघौचघाट जनपद देवरिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
1.थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना थाना बघौचघाट जनपद देवरिया ।
2.हे0का0 राजवेन्द्र सिंह थाना बघौचघाट जनपद देवरिया ।
3.का0 अंकित चौधरी थाना बघौचघाट जनपद देवरिया ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद देवरिया ।*
*मो0नं0-7839861970*