Breaking News

देवरिया-थाना खामपार पुलिस द्वारा गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित 25 हजार रुपए इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ibn news Team DEORIA

थाना बनकटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2022 धारा-3(1) गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित एवं 25 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त छोटे अली पुत्र इब्राहिम अली निवासी खगौरा थाना धनौती जनपद सिवान ( बिहार ) को दिनांक 04.04.2023 को थाना खामपार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरेराम चौराहा के पास से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

  1. थानाध्यक्ष श्री दीपक कुमार थाना खामपार जनपद देवरिया
  2. का0 संगम कुमार थाना खामपार जनपद देवरिया
  3. का0 उपेन्द्र यादव थाना खामपार जनपद देवरिया
  4. का0 सुनील कुमार थाना खामपार जनपद देवरिया
  5. म0 का0 राजनन्दिनी थाना खामपार जनपद देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

राज्‍यमंत्री दयालु की गाडी समेत दुर्घटनाग्रस्‍त होने की भ्रामक अफवाह से सहमा पूर्वांचल

  टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर। राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल …