

देवरिया, (सू0वि0), 13 अक्टूबर
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मच्छरों की रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव दिखना चाहिए। रुके हुए जल तथा झाड़ियों की कटाई प्राथमिकता के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक के घर के आस पास गंदगी अथवा जलभराव मिले तो उसकी तस्वीर व्हाट्सएप नंबर 7271809799 (नगरीय क्षेत्र) तथा 8090445060 (ग्रामीण क्षेत्र) पर भेजे। जिलाधिकारी ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को वेक्टरजनित बीमारियों के संबन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें। पूरी बाँह की कमीज पहने। स्वच्छ पेयजल ही पिये। जल जमाव न होने दे। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें और रोजाना स्नान करें। बुखार का लक्षण आते ही निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि दिमागी बुखार के लिए निःशुल्क टॉलफ्री नंबर 18001805145 भी संचालित है। समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, जिला कृषि प्रतिरक्षण अधिकारी इरम, ईओ रोहित सिंह, डीपीओ कृष्णकांत राय, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर धनवन्तरि सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सतर्कता एवं जागरूकता से आपदा के समय जन क्षति को कम किया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की आपदाएं जैसे बाढ़, भूकंप, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, आगजनी से कैसे बचा जाए से जुड़ी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति दामिनी एप तथा सचेत एप डाउनलोड करे। इससे उन्हें कई आपदाओं के बारे में समय से पूर्व जानकारी मिल जाएगी। सीएमओ डॉ राजेश झा ने आपदा से बचाव के संबन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने अग्निशमन विभाग से समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में फायर सेफ्टी के संबन्ध में अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।
प्रचारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया