Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र
खुखुन्दू – पूर्वांचल बैंक खुखुन्दू के शाखा प्रबंधक योगेश मित्तल की विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. उनके कार्यकाल की सराहना करने से पहले बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। तथा अंगवस्त्रम् एवं कई तरह के उपहार देकर उनका सम्मान बढ़ाया.।
उनका स्थानांतरण रिजनल आफीस गोरखपुर हुआ।
विदाई समारोह के दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि हमेशा चेहरे पर मुस्कान एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले योगेश मित्तल जी हर किसी के चाहेते थे. विपरीत परिस्थितियों में भी वह संस्था के अनुकूल कार्य करते थे. इनकी कार्य क्षमता, व्यवहार एवं अनुशासन ने सबको प्रभावित किया।
उक्त अवसर पर रविंद्र वर्मा, प्रशांत कुमार उपाध्याय, विक्रम सिंह, रणशकति गुप्ता, निधि वरनवाल, प्रभुनाथ, सन्देश यादव, चन्द्रमोहन राय, राजेन्द्र राय, उपेन्द्र पासवान जी0 प0 सदस्य, आलोक यदुवंशी, राम नक्षत्र यादव, सुभाष यादव, रबूल करीम, योगेन्द्र तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags देवरिया
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …