Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र
देवरिया जिले के खुखुन्दू – थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह थाना परिसर में 51 छायादार वृछारोपण किया ।और कहा कि
प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। गर्मी, सर्दी, वर्षा आदि सब प्रकृति के सन्तुलन पर निर्भर करते हैं। यदि प्रकृति समृद्ध एवं सन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुकूल सन्तुलित रहेंगे।
उक्त अवसर पर एस आई परमात्मा राय,संजय प्रजापति , झकरी सिह, कांस्टेबल पुनित यादव, नीरज कुमार, राधेश्याम यादव, अशोक तिवारी, सुधाकर खरवार, राजीव कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल भगवती वर्मा , सुदर्शन मौर्या, अरविंद गुप्ता सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Tags देवरिया
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …