Breaking News

देवरिया – आगामी त्योहारों एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बस वाहन स्वामियों, यूनियन के पदाधिकारियों एवं अन्य यात्री वाहन स्वामियों के साथ की गई बैठक

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

*देवरिया, (सू0वि0) 26 अक्टूबर।* आगामी त्योहारों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आहूत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग देवरिया द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, देवरिया में बस वाहन स्वामियों, यूनियन के पदाधिकारियों एवं अन्य यात्री वाहन स्वामियों के साथ बैठक आहूत की गयी।

बैठक में आगामी त्योहारों एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वे शराब पीकर वाहन का संचालन न करें, क्षमता से अधिक यात्रियों को वाहन में न बैठाएं तथा यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, यथासंभव वाहन को साफ-सुथरा रखें, चालक / परिचालक वर्दी में रहें तथा माल वाहनों में ओवरलोडिंग न करें, वाहन को निर्धारित गति सीमा में ही संचालन करें, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, सुरक्षा के मानकों को वाहन में पूर्ण करते हुए यह ध्यान रखा जाए कि चालक सदैव सीटबेल्ट धारण कर ही वाहन का संचालन करें। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देश दिये गये कि सभी व्यवसायिक वाहन चालक /कण्डक्टर यात्रियों से स‌द्भावनापूर्ण एवं सम्मानजनक व्यवहार करें। किसी भी अपरिहार्य स्थिति में यात्रियों की मदद हेतु तत्पर रहे। बस वाहन स्वामियों / चालकों, ऑटो वाहन स्वामियों / चालकों एवं अन्य यात्री वाहनों को चेतावनी भी दी गयी कि उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। नियमों के उल्लंघन की दशा में नियमानुसार प्रवर्तन कायवाही की जायेगी।

बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०) देवरिया आशुतोष कुमार शुक्ला, बस यूनियन के पदाधिकारी, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी एवं अन्य यात्री वाहन स्वामी उपस्थित रहें।

*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*

About IBN NEWS

Check Also

बिंग ब्रेकिंग यूपी के सभी जिलों में ‘अवैध कब्जों’ पर सख्ती शुरू

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोचर भूमि को कब्जामुक्त करने के लिए …