विजय कुमार शर्मा बिहार
दलसिंहसराय के 3 वर्षीय बच्ची रेपकांड मामले से मानवता शर्मशार है।चारों ओर से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग हो रही है।बजाये गिरफ्तारी के कुछ पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी को भगा देने की जानकारी मिल रही है।ऐपवा जिला अध्यक्ष सह चर्चित महिला आंदोलनकारी बंदना सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी 3 दिनों के अंदर सुनश्चित हो वरना आंदोलन शुरू की जाएगी।ऐपवा नेत्री ने जिला में बढते हत्या, ब्लात्कार, अपराध आदि पर रोक लगाने की मांग वरीय पुलिस अधिकारी से की है साथ ही त्वरित न्यायालय का गठन कर आरोपी को यथाशीघ्र सजा देने की मांग की है।उन्होंने कहा हे कि पीड़ित को न्याय मिलने में देर होना न्याय नहीं मिलने के बराबर है।इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल भी बढ़ता है।
Tags बिहार
Check Also
बिग ब्रेकिंग सरयू एक्सप्रेस पर महिला मुख्य आरक्षी पर हमले का मामला
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या सरयू एक्सप्रेस पर महिला मुख्य आरक्षी पर हमले का …