Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा बिहार
*दरभंगा*–छात्र संगठन आइसा की ओर से आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन एमएलएसएम कॉलेज से निकल कर विश्वविद्यालय पहुंचा और वहां पहुंच कर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगा। प्रदर्शन में प्रिन्स कुमार कर्ण, मयंक कुमार यादव, प्रिती कुमारी, रिद्धी रानी, अमरजीत कुशवाहा, राघवेन्द्र कुमार, उत्पलकांत, दिलीप कुमार, रौशन कुमार, केशरी कुमार यादव, मनीषा कुमारी, नंदनी कुमारी, काजल, श्वेता, प्रभा कुमारी, रंगत कुमार, अरूण कुमार, राजू कर्ण सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे.।बाद में कुलसचिव से छात्र नेता की वार्ता हुई और कई समस्याओं का निदान तत्क्षण हो गया।
Tags दरभंगा पश्चिमी चम्पारण
Check Also
मोतिहारी/पूर्बी चम्पारण:- बिहार सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह बिफल रही नीतीश चाचा को दे देना चाहिए इस्तीफा:- अनिकेत पाण्डेय
विजय कुमार शर्मा बिहार मोतिहारी—बिहार नवयुवक सेना के तत्वावधान में आज सभी सदस्यों ने छोटी …