देर रात गश्ती के दौरान कार से 13 कार्टून शराब बरामद
दरभंगा: सघन गश्ती और रोको टोको अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार की देर रात विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में कार से 13 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस पर नजर पड़ते ही कार चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी पर बंगाल का नंबर है। गाड़ी को जप्त कर पुलिस उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है। रात्रि गश्ती को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने खास निर्देश दिए है। अमूमन गश्ती के दौरान पुलिस कर्मी जीप में सोते पाए जाते हैं । इसे देखते हुए गश्ती दल को एक रजिस्टर रखने का निर्देश दिया गया है। गश्ती के दौरान उनलोगों ने कितने लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की, नाम व पता के साथ पूरा ब्योरा रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …