दबंगो ने महिला से की छेड़खानी, बचाव के दौरान उसके पति को पीटकर किया गंभीर रूप से घायल
मिर्जापुर मड़िहान – थाना छेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम सभा भीटी में शाम 7:30बजे कुछ सरहंग किस्म के लड़को ने
राजेश केशरी 36 पुत्र महादेव केशरी और उसकी पत्नि सीमा केशरी उम्र 33 वर्ष को बुरी तरह से पीटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही मनबढ़ किस्म के नवयुवकों ने सीमा केशरी की दुकान पर पहुंचे और अकेली महिला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए । मौके पर पहुंचे महिला के पति राजेश केशरी के विरोध करने पर मनबढ़ों ने राजेश केशरी को बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया। महिला ने अपने बचाव में 100 नंबर पर फोन लगाया और घटना से अवगत कराया।
करीब एक घंटे देर से मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी ली और घटना में शामिल युवकों की तलाश किया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।दंपति ने मड़िहान थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष विजय शंकर पटेल को पूरे मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी लेकर संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कर लिया और गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …