Breaking News

तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी दुरूपयोग की धनराशि का विभाग करेगा वसूली-निदेशक पंचायतीराज

Ibn news Team लखनऊ

सुभाष चंद्र यादव


सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायत अंडिका जनपद आजमगढ़ में बनाये जा रहे अन्त्येष्ठि स्थल में अनियमितता पायी गयी

लखनऊ: 18 जुलाई, 2024

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के निदेशक श्री अटल कुमार राय ने ग्राम पंचायत अंडिका, विकासखंड पवई, जनपद आजमगढ़ में वित्तीय वर्ष 2019-20 में अंत्येष्ठि स्थल के निर्माण में पाई गई अनियमितता की जांचोंपरांत धनराशि की वसूली एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्र लिखा है। प्रकरण में उक्त ग्राम पंचायत में अंत्येष्ठि स्थल निर्माण हेतु रुपए 24.11 लाख की धनराशि दी गई थी।
निदेशक पंचायतीराज ने पत्र में जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच कराया गया, जिसमें तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी श्री जयनाथ राम एवं ग्राम प्रधान श्री दिनेश दोषी पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त तत्कालीन अवर अभियंता श्री दधिवाल चौधरी मानक विहीन एम बी सत्यापित करने, सहायक विकास अधिकारी श्री पारसनाथ यादव भी पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन सही न करने के दोषी पाए गए हैं।
उपनिदेशक पंचायत आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के निरीक्षण आख्या में बताया गया है कि इस निर्माण कार्य में अधोमानक सामग्री का उपयोग किया गया, उसके आधार पर कार्य का मूल्यांकन 05 लाख 81 हजार 525.92 रूपये व्यय होने का अनुमान हुआ। जबकि धनराशि 22 लाख 70 हजार 918 रूपये आहरित की गयी है। इस प्रकार निर्माण कार्य में 16 लाख 89 हजार 394.08 रूपये की धनराशि का दुरूपयोग पाया गया।
निदेशक पंचायती राज ने ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराए जाने हेतु पत्र लिखा है। साथ ही ग्राम प्रधान से दुरुपयोग की धनराशि का 50 प्रतिशत रुपए 844697.04 की वसूली हेतु पत्र लिखा है। इसके अतिरिक्त तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी से भी दुरुपयोग की धनराशि का 50ः रिकवरी किए जाने हेतु कार्रवाई के संबंध में पत्र लिखा है। इसके अतिरिक्त तत्कालीन अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई हेतु सिंचाई विभाग को निर्देशित करने का पत्र लिखा है।
श्री अटल कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच में शवदाह स्थल, शांति स्थल ,ऑफिस एवं स्टोर रूम, शौचालय एवं स्नानागार इंडियामार्का हैंडपंप की ड्रेनेज आदि में उपयोग की गई सामग्री निम्न स्तर की पाई गई। साथ ही अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य अपूर्ण एवं गुणवत्ता व मानक विहीन पाया गया।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह

About IBN NEWS

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी का परसेप्शन बदला, अब यूपी बना नए इंडिया का नया ग्रोथ इंजन:विजय बहादुर पाठक

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष यादव प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *