ढाका पुलिस को मिली सफलता
मछली व्यवसाई हत्या मामले का वांछित अभियुक्त आशुतोष सिंह उर्फ भोली सिंह गिरफ्तार।गुप्त सूचना के आधार पर ढाका पुलिस ने फेनहारा थाना के मथुरापुर से किया है गिरफ्तार।वर्ष 2011 में ढाका थाना के औरैया -भगवानपुर के पास मछली व्यवसाई सलीम की हुई थी हत्या। घटना की पुष्टि ढाका थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने की ।
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …