डूगा जुगाड़ स्टेयरिग की वजह से पलटा 12 लोग घायल दो की हालत गंभीर भीलवाड़ा रेफर किया
शाहपुरा 9 जुलाई-सभी व्यक्ति लसाडिया तहसील पंचायत मीणा की कोटडी से बोरडा में आयोजित शोक सभा में जा रहे थे। अचानक जुगाड़ डुगा का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण व खड्डे में गिर जाने के कारण 12 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी साधन वह एंबुलेंस के मार्फत स्थानीय अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया गया घायलों का तुरंत उपचारकिया गया ।
गंभीर घायल मोहनी मीणा, हरकू देवी को भीलवाड़ा रेफर किया गया। मामूली चोटें वाले को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत तुरंत सूचना मिलते घायलों की कुशल क्षेम पूछने व उपचार ,ढाढस बंधाने तुरंत पहुंचे। चिकित्सा अधिकारी अशोक जैन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा ने घायलों को तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना का मौका मुआयना किया और परिजनों को सूचना देकर लेकर बुलाया। थोड़ी सी लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा कारण बना समय रहते संसाधन का प्रयोग करें तो इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता है ग्रामीणों को समय रहते अपनी सोच बदलनी चाहिए।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
Tags राजस्थान
Check Also
610 ग्राम गांजा सहित महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में …