डिस्पोजल एसोसिएशन ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
प्रणव तिवारी(उपसम्प गोरखपुर)- गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने संयुक्त रुप से आज नगर निगम में महापौर सीताराम जायसवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मांग किया कि जिस तरह से प्लास्टिक कैरी बैग को एक मानक दिया गया है उसी तरह से प्लास्टिक संबंधी डिस्पोजल गिलास,प्लेट चम्मच,पैकिंग मटेरियल इत्यादि वस्तुओं का भी एक मानक तय करें। महापौर सीताराम जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपकी बात वह मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से एसोसिएशन के संरक्षक अशोक गुप्ता, अध्यक्ष पवन जालान, मंत्री विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु जायसवाल, आशीष कुमार, हनी अग्रवाल, रमेश गुप्ता, एस डी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि ए के शुक्ला,उमेश मिश्रा,संतोष पांडे सहित दर्जनो व्यापारी उपस्थित रहे।
ibn24x7 staff news
Tags उत्तरप्रदेश गोरखपुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …