विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिया बेतिया मुख्य मार्ग में sbi ग्राहक सेवा केंद्र के समीप टेम्पू और साईकिल की टक्कर में साईकिल सवार घायल।घायल का इलाज सरिसवा के निजी किलिनीक में चल रहा है।घायल सरिसवा बाजार के निवासी रमेश जयसवाल का 12 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है।वही टेम्पू सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरा।
वही चालक भागने में सफल रहा।बताया जाता है की टेम्पू सरिसवा से बेतिया की तरफ जा रही थी और बच्चा साईकिल से चौक पर कोई समान खरीदने जा रहा था की उसी क्रम में टेम्पू ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
राजू शर्मा की रिपोर्ट
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …