समाज सेवी संस्था युवा शक्ति सेवा संस्थान ने शौचालय निर्माण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
झाँसी 5 अगस्त– मऊरानीपु नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था युवा शक्ति सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष आयुष श्रीवास के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर कल्पना शर्मा को नगर के प्रमुख चौराहों पर शौचालय निर्माण कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि नगर के मुख्य एवं भीड़ भाड़ वाले स्थान परमट चौराहा, बिलेया चौराहा, टीकमगढ़ बस स्टैंड, बड़ा बाजार सहित कई मुख्य चौराहे पर पालिका द्वारा सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं करने की वजह से दुकानदारों एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में अधिशासी अधिकारी से शीघ्र नगर के मुख्य चौराहे पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की मांग की है। इस दौरान शनी श्रीवास, प्रमोद यादव, यशपाल सिंह, शुभम श्रीवास्तव, राजकुमार सेन, महेंद्र यादव, सूरजभान कुशवाहा, अमिताभ अग्रवाल, शरमन बारसी सहित आदि मौजूद रहे|
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
मवई अयोध्या – फेसबुक पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल अयोध्या बाबा …