महीनों से खराब पड़े हैंडपंप को ठीक कराने की मांग
झाँसी 4 जून। नगर के गरौठा चौराहे पर मंडी गेट के पास लगा हैंडपंप महीनों से खराब होने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए बेहद परेशान होना पड़ रहा है।लोगों ने हैंडपंप की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर मऊरानीपुर के गरौठा चौराहे पर मंडी गेट के सामने हैंडपंप लगा है। यह हैंडपंप बाहर से आने जाने वाले यात्रियों सहित दुकानदार और आस पास के निवासरत लोगों को पीने के पानी का एक मात्र सहारा है। महीनों से खराब पड़े हैंडपंप से इस भीड़ भाड़ बाले इलाके के सैकड़ों लोगों को पीने के पानी के लिए बेहद परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने खराब पड़े हैंडपंप को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी के कारण नगर मऊरानीपुर में पेयजल संकट दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है।नगर के लोग पानी की समस्या को लेकर भारी चिंतित है।
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …