बारिश के कारण गिरी दीवार से आम रास्ता बाधित
झाँसी 30 जुलाई- तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदरवारा में विगत दिनों लगातार बारिश होने के कारण पक्के मकान की दीवार गिरने के कारण फैले मलवे से आम रास्ता बाधित हो गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र पंचम सिंह बुंदेला की पक्की दीवार बारिश के कारण गिर गई। जिससे दीवार का मलबा आम रास्ता में फेल गया। ग्राम के हटवारा मोहल्ले में लगने वाला हाट बाजार तथा गांव के मुख्य सड़क होने की वजह से ग्रामवासी व राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम वासियों ने मुख्य सड़क से दीवार का मलवा हटवाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …