प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को बांटे गए निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन
झाँसी -3 जून जिले की नगर पालिका मऊरानीपुर के मुहल्ला कटरा में केन्द्र सरकार संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन बितरण बार्ड पार्षद पति प्रमोद सेठ की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद सेठ ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई उज्जवला योजना से अब गरीब महिलाओं को लकड़ी की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।साथ ही धुँए के प्रदूषण से फैलने बाली बीमारियों से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा।योजना से लाभान्वित गरीब तबके की महिलाओं ने केन्द्र सरकार की योजना की सराहना की। इस मौके पर गैस एजेंसी के कर्मचारियों सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट महेन्द्र सिंह सोलंकीibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …