पुलिस ने जुआ के अड्डे पर मारा छापा, चार जुआड़ी गिरफ्तार
झाँसी 10 जुलाई– प्रदेश सरकार जुआ और सट्टा के खिलाफ एक मुहिम चला रही है जिसमें पुलिस लगातार जुआ सट्टा खिलाने वालों पर दमनकारी कार्यवाही भी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में प्रेम नगर थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडे के दिशा निर्देश पर पुलिस ने रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में एक जगह दबिश दी। जहाँ से जुआ खेलते चार व्यक्तियों को नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रेम नगर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक सोमेश कुमार मय हमराह पुलिस बल के साथ रेलवे कॉलोनी स्थित पोले बाबा मंदिर पर पहुँचे। जहाँ से उन्हें जुआ के संचालित होने की सूचना मिली थी वहाँ पहुंचकर घेराबंदी कर पुलिस ने 4 लोगों असलम पुत्र वसीम, गोविंद पुत्र रामदास, असलम पुत्र चांद खान और अर्जुन पुत्र रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। जिनके पास से मौके पर मालफड़ में ₹58500, 52 ताश के पत्ते और जमातलाशी में ₹9500 नगद बरामद हुए। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक सोमेश कुमार, उपनिरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी धर्मवीर सिंह, आरक्षी रितिक मिश्रा, महिला आरक्षी सुमन यादव एवं महिला आरक्षी प्रमिला कश्यप सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …