ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 14 नवंबर। पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गुरसरांय से लौटते समय मोंठ क्षेत्राधिकारी की गाड़ी शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में क्षेत्राधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गये। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी ठा. दीनपाल चेकिंग करने के लिए कार क्रमांक यूपी 32 बीजी 7494 से गुरसरांय गये हुए थे। उनके साथ चालक आनंद कुमार और गनर भी थे। वह बुधवार को तड़के सुबह वापस मोंठ लौट रहे थे। इसी दैरान पूंछ थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी एरच रोड पर शीशम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें क्षेत्राधिकारी, चालक और गनर घायल हो गये। इसकी जानकारी होते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
Tags झाँसी
Check Also
कोठीभार थाने पर मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक …