तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
झांसी 19 जून मंगलवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील कार्यालय सभागार मऊरानीपुर में उप जिलाधिकारी वान्या सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 233 प्रार्थना पत्र आए।जिनमें से 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में ग्राम विजरवारा निवासी कमला पत्नी घनश्याम ने केसीसी ऋण माफ करवाने, ग्राम मगरवारा निवासी हरप्रसाद पुत्र बैजनाथ ने ग्राम प्रधान से मजदूरी के पैसे दिलाए जाने,ग्राम मगरवारा निवासी राम सिंह पुत्र खूबचंद ने मरघट की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने,नदी पार कटरा मऊरानीपुर निवासी जन सुविधा केंद्रों में भ्रष्टाचार फैलने,ग्राम भदरवारा निवासी काशीबाई पत्नी पूरन ने विधवा पेंशन, ग्राम बम्होरी निवासी चिंतामन पुत्र मातादीन ने चक रॉड पर कब्जा करने,नई बस्ती मउरानीपुर निवासी विशाल नगरिया ने सूची में नाम न होने की,ग्राम घाटकोटरा निवासी कल्लू पुत्र सूपड़ा ने के सी सी ऋण माफ कराए जाने,ग्राम पिपरोखर निवासी राजकुमारी पत्नी परशुराम ने मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने,गंज रानीपुर निवासी मंजू पत्नी कालीचरण ने दबंगो द्वारा की गई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार जगबीर सिंह,अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा सहित तहसील स्तर के अधिकारी एवं सर्किल के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …