Breaking News

झाँसी – गांव-गांव में कैम्प आयोजित कर किसानों को दें योजनाओं की जानकारी

Ibn24x7news रिपोर्ट महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी 18 जून। बुन्देलखंड के झांसी जिले में ग्राम वार कैम्प आयोजित कर प्रचार-प्रसार करें। जिससे किसानों को कार्ड जारी किया जा सके। प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 40 लाख किसान के सापेक्ष 90 लाख ऐसे किसान है जिन्हें कोई सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। यह स्थिति अच्छी नही है। सभी को केसीसी की सुविधा प्रदान कर कार्ड जारी करें। ऐसे ही कई निर्देश कृषि उत्पादन आयुक्त राम प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों को दिये।
वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से कृषि उत्पादन आयुक्त राम प्रताप सिंह ने कहा कि बुन्देलखंड के जिलों में चना, मसूर व सरसों की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम है। इसे शीघ्र बढाकर लक्ष्य को पूरा किया जाये। 4 जुलाई तक क्रय केन्द्र संचालित होने है इसलिए जिलाधिकारी व्यक्तिगत खरीद की समीक्षा लगातार करते रहें। 21 जून 2018 से किसान पाठशाला का द्वितीय चरण प्रारम्भ हो रही है। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे किसान इसका अधिक से अधिक लाभ लें सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 30 जून तक कैम्प आयोजन की तिथि को बढ़ाया गया है। जो भी किसान केसीसी से छूटे है उन्हें शामिल किया जाये। जिससे फसली बीमा का लाभ मिल सके। प्रदेश में दलहन/तिलहन खरीद की समीक्षा करते हुए उन्होंने कम खरीद पर असंतोष व्यक्त किया। जालौन, ललितपुर, महोबा, बांदा आदि में समर्थन मूल्य से कम खरीद किसानों से मंडी में होने पर नाराजगी व्यक्त की। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि जनपद में कुल 2.54 लाख किसान है। किसान के्रडिट कार्ड 2.40 लाख जारी किये गये है। रुपे कार्ड जनपद में 1.77 लाख वितरित किये जा चुके हैं। शेष किसानों के लिए 384 कैम्प आयोजित कर 850 केसीसी तथा 1458 रुपे कार्ड जारी किये जा चुके हैं। 30 जून तक सभी किसानों के केसीसी जारी करते हुए कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर सीडीओ निखिल फुंडे, एडीएम नागेन्द्र शर्मा, डीडी कृषि राम प्रताप समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – महेंद्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …