Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी 8 जुलाई। झाँसी ललितपुर सांसद एवं केंन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के बड़े भाई पूर्व विधायक स्वामी प्रसाद लोधी का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया ।
केंद्रीय मंत्री उमाश्री भारती के बड़े भाई एवं बड़ामलहरा के पूर्व भाजपा विधायक स्वामी प्रसाद लोधी जी का आज दिल्ली में निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उनका अंतिम संस्कार टीकमगढ़ के दिव्यन्तरण फार्म हाउस झांसी रोड में कल 9 जुलाई सोमवार को सुबह 10 बजे होगा। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।
उनके निधन पर संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।
Tags झाँसी
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …