किसान कल्याण सम्मेलन को सफल बनाने कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
झाँसी 16 जुलाई– किसान कल्याण सम्मेलन की तैयारियों के सम्बंध में एक बैठक निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत के संयोजन एवं कमलेश लंबरदार की अध्यक्षता में बजरंग धर्मशाला गरौठा में सम्पन्न हुई।
बैठक में गुरसराय मंडी स्थल में होने वाले किसान कल्याण सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। तथा सम्मेलन में लोगों को जुटाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। बैठक में अशोक सिह राजपूत ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से किसानों एवं आम जनता को सरकार की किसान हितैषी जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्प्रिंकलर सेट सिंचाई के लिए लघु सीमांत और महिला कृषक को 10% अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
बैठक में किसान कल्याण सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गुरसराय मंडल के सभी सेक्टरों में कार्यक्रम संयोजक बनाए गए।जिसमें मारकुआं सेक्टर से जाहर सिंह राजपूत, सिमरधा से संजय घोष, रामपुरा से वीरसिंह, एवंनी से पहलाद पटेल ,गरौठा नगर से रामकिशुन खटीक, हेवतपुरा से राजेंद्र सिंह, बिजौरा से मानसिंह राजपूत ,गुरसराय नगर प्रथम से गोपाल श्रीवास्तव व गुरसराय नगर द्वितीय गौरी शंकर सोनी को बनाया गया |
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामकृपाल सिंह कार्यक्रम सहसंयोजक हरीश वर्मा सुनील तिवारी ने सुझाव दिए l बैठक में प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, अरविंद विश्वकर्मा, विनोद राजपूत, राजाराम, लखनलाल प्रधान, अरविंद सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजेश सिंह ने किया। अन्त में वीर सिंह सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया |
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या
आकांक्षा ने होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस …