Ibn24x7news रिपोर्ट -महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी 8 जुलाई। तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत बालू घाटों पर चल रहे अबैध बालू खनन पर अंकुश लगाने के लिए तहसील प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार को खनिज विभाग एवं तहसील प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बिभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी की। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा अभी तक कुल 35 गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है अभी भी बालू का अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों की धरपकड़ की जा रही है। वही खनन माफियाओ का अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग/सूचना देने वाले वाहनॊ की भी तलाश की जा रही है। ट्रकॊ पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध मे जानकारी खनिज विभाग के निरीक्षक राजाराम चौहान द्वारा दी गई है।
Tags झाँसी
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …