Breaking News

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया नवाबगंज

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया नवाबगंज

रिपोर्ट अनूप मिश्रा Ibn24x7news ब्यूरो चीफ बहराइच
नवाबगंज बहराइच जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया तथा जुलूस का

समापन आस्ताना दरगाह सैयद अमीर हसन शाह अरब पिरबिनी मे हुआ इस दौरान या मरहबा सरकार की आमद जश्ने ईद मिलादउन नबी आदि नारे लगाते हुए अकीदत मंद नबी कि आमद पर झूमते रहे
इस मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सती जोर ,चनैनी ,जमादार गांव ,मिर्जा फांटा नव्वागांव बक्सिगांव नवाब गंज आदि स्थानों से निकाला गया सुन्नी रजा कमेटी के अध्यक्ष व सती जोर गराम पंचायत के ग्राम प्रधान की अगुवाई में पिरबितनी

शरीफ मे पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ इस दौरान प्रसाशन ने शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात कर रख्खा था थाना प्रभारी विनोद कुमारयादव हमराहियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …