16 को खुलेगा विवि, 19 से होगी प्रैक्टिकल
छपरा- जेपीविवि में आगामी 15 नवंबर तक छठ पर्व की छुट्टी रहेगी। ऐसे में विवि व कॉलेज 16 नवंबर से पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे। जेपीविवि में इस बार दीपावली व छठ पर्व मिलाकर इस बार कॉलेज व विवि कर्मचारी एवं शिक्षकों को 9 दिनों की छुट्टी मिल रही है। हालांकि 16 नवंबर को विवि खुलने के साथ ही विवि प्रशासन को दो दिन बाद यानी 19 नवंबर से शुरू हो रहे सत्र 2017-20स्नातक पार्ट वन के सब्सियडरी एवं जेनरल कोर्स के प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी में जुटना पड़ेगा। मालूम हो कि विवि प्रशासन ने 5 नवंबर तक आनर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन कर चुका है।
रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …