नशाबन्दी को लेकर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन
शराबबंदी को लेकर सोमवार को छपरा पुलिस लाइन के मैदान में सारण एसपी हरकिशोर राय ने सभी पुलिस कर्मियो तथा पदाधिकारियो को शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाया।
और कहा कि इसे शपथ मात्र नही समझे इसे अपने जीवन मे अमल भी करे।
तथा समाज मे जागरूकता फैलाये ताकि समाज मे पूर्ण नशाबन्दी कायम हो।
जिससे सामाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण निर्माण हो
वही सारण एसपी ने बताया कि आज के इस नशाबन्दी को लेकर शपथ ग्रहण का आयोजन जिले के सभी थानों को आदेश दिया गया है कि सभी अपने अपने थानों में इस नशाबन्दी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजन करे।
रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान (बिहार)
Check Also
मवई अयोध्या – सपाइयों ने मनाया अखिलेश का जन्मदिन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS ✍🏻काटा केक सपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय …