जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन फेल :-सुनिल राय
छपरा/ आज दिनांक 1111 20 18 को युवा राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील राय ने कहा कि संविधान बचाओ यात्रा को परिवार बचाओ यात्रा के रूप मे कहने वाले राज्य सभा के सांसद आरपी सिंह जी आपको बोलने का अधिकार नहीं है। अपने मुखिया नितीश कुमार से पूछिए, जिनको जनता ने हमारे पार्टी से गठबंधन करने के बाद बहुत विश्वास से उनको मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। लेकिन आप लोगों ने बिहार के जनता का जनादेश को धोखा देने का काम किया है। सत्ता की खातिर आप के मुखिया नीतीश कुमार भाजपा के गोद में जाकर बैठ गए। यह कहां का न्याय है कि जिनको विरोध में आपने डीएनए टेस्ट करवाया था आज उन्हीं के साथ मिलकर मक्खन मलाई ही च रहे हैं और आपको बताना होगा कि सृजन घोटाले में रेखा मोदी के नाम और उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी उर्फ अफवाह मियां की बहन है। तब भी वे पद पर उप मुख्यमंत्री बने हुए हैं |
नोट बंदी एवं राफेल जैसे घोटालों के द्वारा आपके सहयोगी लूट रहे हैं राज्य में अपराध हत्या लूट बलात्कार बेरोजगारी महंगाई शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार गुजरात में बिहारियों पर हमला सुपौल के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार, बेगूसराय के छात्रावास में लड़कों के यौन शोषण मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के यौन शोषण तब भी पद पर बने हुए हैं |
यह कहां का जाना देश है और आपकी मुंह से पानी टपक रहा है कि अल्पसंख्यक आपके साथ हैं।यह भूल जाइए आप और आप की मुखिया नीतीश कुमारआपके सहयोगी भाजपा राम मंदिर और जात पात के नाम पर मिटाने की कोशिश कर रहा है अब अल्पसंख्यक आपकी और आप की डबल इंजन की सरकार को बहकावे में न आने वाले हैं अब यही जनता आप लोगों को 2019 के लोकसभा चुनाव में आप और आपकी डबल इंजन की सरकार को जमानत जप्त कर देगी संप्रदायिक ताकत को भगाओ और बिहार बताओ डबल ईजन के सरकार जात-पात धर्म के राजनीत करने वाले को जनता धूल चटा देती।
रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )
Tags बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …