Breaking News

चुनार /मिर्जापुर – मां भण्डारी देवी मंदिर में नहीं टूटा श्रद्धालुओं का तांता

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर।
हरि किशन अग्रहरि की कलम से
*************************
आद्यशक्ति मां भण्डारी का मंदिर अहरौरा बाज़ार के दो किलोमीटर उत्तर में स्थित है। मां भण्डारी देवी मंदिर में श्रद्धा और आस्था की गवाही हजारों हजार भक्त बनते हैं। इस मंदिर में आसपास के पचास किलोमीटर के परिधि के लोग मंगलवार और रविवार को बहुयात आते हैं। मां भण्डारी के प्रति आस्था का यह मंजर है कि कोई बहन, कोई मां मानता है, कोई आद्यशक्ति तो पारिवारिक सदस्य। यह मंदिर आस्था के साथ ही साथ नैहर और मायके से जुड़ी कहानी, मंदिर के पीछे छोटी खुली गुफा, पहाड़ पर और कई गुफाओं का प्रतिनिधित्व करती है। मां भण्डारी देवी के प्रति प्रशासनिक अमला कर्तव्य और सेवा भाव से जुटी होती है।

भीड़ को दिशानिर्देशित करने के लिए कई अन्य थानों के सिपाही दरोगा आते हैं। मां के जयकारों से सामान्य आदमी भी भक्तिभाव से भर जाता है। पहाड़ पर बसी मां भण्डारी के आसपास पानी की उत्तम व्यवस्था है। मां का पोखरा, बगीचा भी है। मां के पैरों के निशान चट्टान पर अंकित भी है जिसकी लम्बाई दो फिट के आसपास होगी। मंदिर के नीचे खिलौनों, मां के प्रसाद, सौंदर्य प्रसाधन, खानपान, किताबों की दुकानें सजी हुई हैं। बड़ा सा झूला भी लगा है।
अहरौरा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर और चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मेले का संचालन बखूबी हो रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …