अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी,बोलेरो के चपेट आने से दो मजदूर घायल
मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र के अंतगर्त l कजरहट चौकी क्षेत्र के दुर्गा मन्दिर के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी |
जिससे वहा काम कर रहे दो मजदूर बोलेरो के चपेट में आने से घायल हो गये l बोलेरो में बैठे तीन से चार लड़के और दो से तीन लड़कियां बैठी थी, जिससे बोलेरो पलटने से किसी भी तरह घटनास्थल से सब फरार हो गये | घायल मजदूर सुरजीत चौहान उम्र 22 -वर्ष निवासी तेतरिया तरंगा, दूसरा संजय 30 वर्ष निवासी कुसुम्ही | मौके पर पहुंचे पीआरबी 1088 व चुनार थाना एसएचओ कमलेश पाल, घायलों को भिजवाया अस्पताल |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि/हरिकिशन अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलीवेटेड फ्लाईओवर का निरीक्षण कर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया
Ibn news Team लखनऊ लखनऊ , 8 फ़रवरी 2023 उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री …