ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर ।
हरि किशन अग्रहरि की कलम से
***, ********************
अहरौरा थाना से आठ किलोमीटर दूर दक्षिण में लिखनियांदरी फाल है। पर्यटन विभाग की उपेक्षा के चलते एकाएक पानी बढ़ने पर झरने के दूसरे पाट पर जाने वाले पर्यटकों की जान खतरे में पड़ जाती है। यहां न तो जाल की सुविधा है और न ही इस पाट से उस पाट पर जाने का पुल है और न ही पाटों के मध्य रस्सी बंधी है। इसलिए झरने के दूसरी पाट की ओर प्रशासन ने जाने की मनहाई कर रखी है। इसके वावजूद पर्यटक जाते हैं। राम नगर वाराणसी से सात की संख्या में एक मित्र मंडली लिखनियांदरी आयी। ये सभी दूसरे पाट की ओर गये। बारिश होने लगा, बाढ़ की संभावना हो गई। पांच सुरक्षित पाट की ओर आ गये लेकिन दो उसी ओर फंस गये।पहाड़ी बाढ़ विकराल रूप ले लिया। एस आई आलोक कुमार सिंह को सूचना मिली तो एस आई सूरज बली, कां शिवकुमार, सुमित सिंह, मनीष सिंह, जितेन्द्र, राम चन्द्र की एक टीम घटना स्थल पर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची। वहाँ पुराने अनुभवों और ज्ञात दूसरे रास्ते से इन दोनों का सफल रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किये गये दोनों ने नाम व पते क्रमशः अंकित उर्फ संजय यादव पुत्र महेन्द्र निवासी राम नगर चौक व राहुल कुमार मिश्र पुत्र अशोक निवासी राम नगर चौक बताया।
अभी कुछ दिन पहले ही चार व्यक्तियों का भी अहरौरा पुलिस ने रेस्क्यू किया था जो मौत के मुंह में फंसे थे। अब पर्यटन विभाग को अपनी जिम्मेदारी उठानी ही होगी वर्ना आगामी समय में पर्यटकों की मौत होने की संभावना है।
Tags मिर्जापुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई …